आरटीई के तहत 2018-19 की पुनर्भरण की प्रथम व द्वितीय किस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की सभी स्कूलों को दी है। सिरोही ब्लॉक में कुछ स्कूल बाकी हैं। बजट नहीं होने से राशि नहीं मिल पाई है। बजट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं निजी स्कूलों में प्रवेश का यही उचित समय होता है।
– नरेन्द्रसिंह आढ़ा, आरटीई, प्रभारी, सिरोही
– विजयपालसिंह, जिलाध्यक्ष, निजी विद्यालय संगठन, सिरोही