8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पूर्व MLA से धोखाधड़ी, फर्जी लेटरपेड बनाकर भेजी अनुशंसा, मामला दर्ज

Sirohi News: रिपोर्ट में पूर्व विधायक ने दोनों कार्मिकों पर उनके नाम से फर्जी लेटरपेड बनाकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग में उपयोग लेने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
poora ram choudhary

Sirohi News: भीनमाल। दो सरकारी कार्मिकों की ओर से फर्जी व कूटरचित लेटरपेड बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री को अनुशंसा प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने भंवराराम, अधिशासी अधिकारी-तृतीय नगर परिषद सिरोही व हनुमानराम, कनिष्ठ अभियन्ता नगर निगम कोटा (उत्तर) के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में पूर्व विधायक ने दोनों कार्मिकों पर उनके नाम से फर्जी लेटरपेड बनाकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग में उपयोग लेने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : दिन में तेज धूप, शाम को बारिश और आंधी से बदला मौसम, आज फिर बारिश के आसार

पुलिस निरीक्षक रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि भंवराराम, अधिशासी अधिकारी-तृतीय नगर परिषद सिरोही व हनुमानराम, कनिष्ठ अभियन्ता नगर निगम कोटा (उत्तर) ने उनके नाम का फर्जी व कूटरचित लेटरपेड बनाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा को अनुशंसा प्रस्तुत कर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा दिया।

उनके निजी सचिव से यह जानकारी मिलने पर डिजायर की कॉपी मांगी तो लेटरपेड व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इधर, भंवराराम वर्तमान में सिरोही नगर परिषद में रेवेन्यू ऑफिसर पद पर कार्यरत हैं।

चार साल पहले की लेटरपेड

मुझे नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग से जो लेटरपेड मिली है, वह चार साल पहले की है। अभी मैं जो लेटरपेड उपयोग कर रहा हूं, उसमें जयपुर का पता ही नहीं है। साथ ही मेरे हस्ताक्षर भी फर्जी है। इस सबन्ध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। -पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक-भीनमाल

यह भी पढ़ें : मानसून ने फिर बदली अपनी चाल, अब 2 अक्टूबर तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग