1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान : छात्रों को दिलवाई प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ

सिरोही. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को आबूरोड के चनार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान : छात्रों को दिलवाई प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ

sirohi

सिरोही. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को आबूरोड के चनार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य अशोक कुमार परमार ने बताया कि विद्यार्थियों को प्लास्टिक थैली से मानव, पशु और पर्यावरण को नुकसान के बारे में जागरूक किया। पड़ोसियों को भी प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान की सराहना की। कहा कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी। इस दौरान व्याख्याता मनोज कुमावत, जितेन्द्र रावल, गीता भटनागर, सुनीता मित्तल, मोटाराम देवासी, केशव शर्मा, शंकरलाल, जोलाराम, भूरी देवी, विक्रम भारती आदि मौजूद थे।
नूतन पब्लिक स्कूल सेलवाड़ा (रेवदर) में विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई। संचालक प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रेरित कर घर में भी इनका उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। इस दौरान भैराराम, बीरबलराम, रमेश कुमार, महेश कुमार, विक्रमसिंह आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग