Indian Railway: जनरल कोच के पास किफायती भोजन नहीं मिलने से रेलवे यात्री परेशान
सिरोहीPublished: Sep 10, 2023 03:23:20 pm
किफायती भोजन आसानी से उपलब्ध करवाने के आदेशों की आबूरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही पालना


Indian Railway: जनरल कोच के पास किफायती भोजन नहीं मिलने से रेलवे यात्री परेशान
Indian Railwayआबूरोड. रेलवे बोर्ड व उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के आदेश पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के यात्रियों को किफायती भोजन (इकोनोमी मील) आसानी से उपलब्ध करवाने के आदेशों की आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पालना नहीं हो रही है। कई ट्रेनों के जनरल कोच के आसपास इकोनोमी मील नहीं मिलने से यात्रियों को दूर स्थित स्टॉल्स पर इकोनोमी मील के मुकाबले महंगा भोजन खरीदना पड़ता है। दूर स्थित स्टॉल्स तक जाने व कोच तक लौटकर आने में देरी होने पर हादसे का खतरा भी बना रहता है।