scriptदोलपुरा स्कूल में बैठक : बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचाने के निर्देश | Meeting at Dolpura School: Instructions for sending educational materi | Patrika News

दोलपुरा स्कूल में बैठक : बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचाने के निर्देश

locationसिरोहीPublished: Nov 27, 2020 08:58:29 pm

रेवदर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोलपुरा में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी व प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

दोलपुरा स्कूल में बैठक : बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचाने के निर्देश

sirohi

रेवदर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोलपुरा में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी व प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
स्माइल-2 कार्यक्रम व व्यवस्था प्रभारी शिक्षक मनोज नालिया ने बताया कि स्माइल-2 कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा से जोडऩे की पहल की गई। सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य योजना बनाकर बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचानी है। शिक्षक को प्रतिदिन कम से कम पांच विद्यार्थियों से बात कर कॉलिंग फॉर्म भरना है। होमवर्क समय-समय पर जांच कर पोर्टफोलियो फाइल व शिक्षक डायरी को संधारित करना है। उन्होंने आओ घर में सीखें कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान, व्याख्याता श्रवण प्रजापत, वरिष्ठ अध्यापक संदीप चौधरी, आरआर मीना, तुलसीराम सैनी, बाबूलाल मीणा, शिक्षक रामाराम सोलंकी, सोनाराम कोली, प्रकाशचन्द परमार, प्रदीप गर्ग, राजेश गोयल, हिदाराम देवासी, जगसीराम कोली, सीताराम गरासिया, कनिष्ठ सहायक रामावतार गुर्जर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो