शिक्षकों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
सिरोही.शिक्षकों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन सभागार एडीपीसी कार्यालय सिरोही में मंगलवार को जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए उनकी कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने, प्रस्तुत करने एवं कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सहायक परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मांगीलाल गर्ग ने मां शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का परिचय इनामुल हक कुरैशी कार्यक्रम अधिकारी ने दिया तथा सहायक परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री ने रंगोत्सव प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य एवं महत्व बताया। संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत, संगीत (गायन) पारम्परिक लोक गीत, संगीत (वादन) शास्त्रीय संगीत, संगीत (वादन) पारम्परिक लोक गीत, शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण, शिक्षण प्रतियोगिता (अध्यापन प्रतियोगिता) में शिक्षकों ने भाग लिया।
यह रहा परिणाम
प्रतियोगिता में पारम्परिक लोक संगीत में सुदर्शन रेबारी अध्यापक रामावि कोदरला प्रथम, रमेश कुमार खत्री व्याख्याता राउमावि बागसीन द्वितीय, देवेन्द्र कुमार आर्य व्याख्याता राउमावि पालडी एम तृतीय, संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत में राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अध्यापक राउमावि सरतरा प्रथम, महेश कुमार कलावंत अध्यापक मगारावि गोयली द्वितीय, कुसुम परमार अध्यापिका राबाउमावि सिरोही तृतीय, पारम्परिक लोक संगीत वादन में दिलीप शर्मा वरिष्ठ अध्यापक सिरोही-प्रथम रहे। प्रतियोगिता में सोमप्रसाद साहिल, संजय कलावंत एवं राकेश पालीवाल निर्णायक रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी परबत सिंह, रती राम प्रजापत, महेन्द्र सिंह, इनामुल हक कुरैशी, देवेश खत्री उपस्थित रहे। श्रवण कुमार प्रधानाध्यापक राउप्रावि रानेला एवं अहमद अली कुरैशी वरिष्ठ अध्यापक पालडी एम ने कार्यक्रम के बेहतरीन सम्पादन में सहयोग प्रदान किया।