बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद -एक नालिग को किया निरुद्ध
सिरोहीPublished: Sep 22, 2022 03:35:51 pm
पुलिस ने छह बाइक चोरी करने की वारदातों का किया खुलासा


सिरोही. बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद
सिरोही. कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार व एक नाबािलग को निरुद्ध कर चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से छह बाइक चोरी करने की वारदातें कबूल की है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाना स्तर पर कांस्टेबल जीवराज व दिनेश कुमार की एक टीम सिरोही शहर में बाइक चोरी की वाददातों का खुलासा करने के लिए लगाई गई थी। जिसके द्वारा मुखबिर की सूचना व तकनीकी के आधार पर बाइक चोरी के मामलों में अज्ञात मुल्जिम को नामजद कर विधि का उल्लघंन करने वाले नाबालिग किशोर को संरक्षण में लेकर एक बाइक बरामद की। उसने डिंगार गांव से बाइक चोरी करना बताया। इसी प्रकार नाबलिग किशोर की ओर से मीणावास सिरोही से भी एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की बाइक को देवाराम उर्फ देवराज जाति राणा निवासी भाटकड़ा सिरोही को बेचना बताया। जिस पर आरोपी देवावारा उर्फ देवराज को पूछताछ कर गिरफ्तार किया व चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस ने नाबालिग किशोर व उसके साथियों की ओर से सिरोही शहर के विभिन्न स्थानों से कुल छह बाइकें चोरी करने की वारदातों को खुलासा किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल पकाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, जीवराज, जितेन्द्रसिंह, दिलीपसिंह शामिल थे।