लोक अदालत में 97740 में से 85860 प्रकरणों के निस्तारण में मिली सफलता
सिरोहीPublished: Sep 10, 2023 03:47:21 pm
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के तत्वावधान में वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


सिरोही. राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद अधिकारी व अन्य।,सिरोही. राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद अधिकारी व अन्य।
सिरोही. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के तत्वावधान में जिले के समस्त न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों सहित एमएसीटी, उपभोक्ता मंच एवं स्थायी लोक अदालत में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारम्भ सरूप विलास परिसर में मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ओर से किया गया। प्राधिकरण के सचिव रामदेव सांदू ने बताया कि लोक अदालत में कुल 97 हजार 740 प्रकरण चिह्नित कर आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण के लिए रखा गया। चिह्नित किए गए मामलों में न केवल न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरण बल्कि भारी संख्या में प्रि-लिटिगेशन के मामले भी रखे गए।