scriptफिर कोरोना विस्फोट: जिले में 55 और मिले मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1967, सिरोही शहर में पांच | sirohi school news | Patrika News

फिर कोरोना विस्फोट: जिले में 55 और मिले मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1967, सिरोही शहर में पांच

locationसिरोहीPublished: Sep 16, 2020 09:22:33 pm

सिरोही. जिलेभर में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

,

sirohi,sirohi

सिरोही. जिलेभर में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। निरंतर बढ़ते आंकड़ों को लेकर लोगों में डर फैलने लगा है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 55 मरीज और सामने आए हैं। ऐेसे में जिले में आंकड़ा बढ़कर 1967 हो गया है। सिरोही शहर में पांच मरीज मिले हैं। इनमें आयुर्वेदिक अस्पताल, राधिका रेजीडेंसी, शांतिनगर, कृष्णपुरी व को-ऑपरेटिव बैंक के आसपास एक-एक मरीज मिला हैं। वहीं आबूरोड में 26, शिवगंज में 8, रेवदर में 5, पिण्डवाड़ा में 2, माउंट आबू में 9 संक्रमित मिले हंै।
उप सभापति ने की कलक्टर से वार्ता
सिरोही. जिला मुख्यालय पर लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज को लेकर नगर परिषद के उप सभापति जितेन्द्र सिंघी ने बुधवार को जिला कलक्टर भवगती प्रसाद से वार्ता की। सिंघी ने शहर में तीन दिन लॉक डाउन करने, नगर परिषद को कुछ दिन बंद करवाने, व्यापारियों के कोरोना सैम्पल लेने की मांग की। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान पार्षद अनिल कुमार प्रजापत भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो