सांसद ने कहा कि सैनिकों के लिये प्रधानमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन तथा गरीब, किसान, मजदूर व नवजवान व महिलाओं के लिये उज्जवल योजना, जनधन योजना, मुद्रा बैंक जैसी अनेको योजनाओं लागू की हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि लाखों वीर शहीदों की कुर्बानियों के बाद जो आजादी हमें मिली है, उसे बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। गुप्त ने कहा कि मात्र दो वर्ष में मोदी सरकार ने सत्तर से अधिक जन कल्याणकारी योजनायें लागू की हैं। कार्यकर्ता बूथवार जाकर उसका प्रचार करें। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के पिता गोपी नाथ पाण्डेय व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. शिवनरायण लाल शर्मा को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमाकान्त मिश्र ने किया। इससे पूर्व तिरंगा रंग से सराबोर विशेष पाँच मोटर साइकिलें यात्रा का विशेष आकर्षण रहीं। यात्रा का जिले की सीमा अटरिया, सिधौली, कमलापुर, शाहजलालपुर, खैराबाद टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर सवार कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वन्देमातरम का उद्घोष किया। इस अवसर पर वयोवृद्ध पूर्व सांसद शारदानंद दीक्षित, जिला महामंत्री सलिल सेठ, अचिन मेहरोत्रा, चन्द्रभाल वर्मा, राहुल जायसवाल, गोविन्द भारती, सोमेशवर्धन सिंह, पशुपतिनाथ धवन, राजेश्वर रस्तोगी, दिनेश शर्मा, इन्दु सिंह चैहान, रीति सिंह, श्रीमती नीरज वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप वर्मा, अजय भार्गव, उमाकांत मिश्र, ज्ञान तिवारी, शिवकुमार सिंह, राकेश त्रिपाठी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्र, भानु सिंह, पूनम मिश्रा, संजय मिश्रा, साकेत मिश्रा, डॉ. सुरेश तिवारी, रामेश्वर प्रसाद, जितेन्द्र मेहरोत्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, राकेश राठौर, सहज गुप्ता, अशोक अवस्थी, प्रकाश सिंह, प्रमोद वर्मा, रामकिशन, पूनम भारती, भूपेन्द्र जैन, डॉ. महेश गुप्ता, भंवर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अनिल भार्गव, लल्ला सिंह, शशिकांती तिवारी, शंकरबख्श सिंह, लालता शाह, प्रदीप गुप्ता, उदित बाजपेयी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।