16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#UPkiHoli: होली के मद्देनजर बाजारों में उमडी ग्राहकों की भीड़, सभी दुकानों पर लगा मेला

रंगों का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में ग्राहकों की बढोत्तरी हो गई। किराना, सर्राफा, कपड़ा व्यवसायी पादुका विक्रेता, रंग विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भीड़ शनिवार को अधिक रही जिससे व्यवसायी प्रफुल्लित हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Mar 20, 2016

Sitapur Holi

Sitapur Holi

सीतापुर।
रंगों का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में ग्राहकों की बढोत्तरी हो गई। किराना, सर्राफा, कपड़ा व्यवसायी पादुका विक्रेता, रंग विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भीड़ शनिवार को अधिक रही जिससे व्यवसायी प्रफुल्लित हुए। होली पर्व पर नए परिधान धारण करने की परम्परा के चलते वस्त्र विक्रेताओं एवं रेडीमेड दुकानदारों एवं टेलरों को यहां भारी भीड़ देखने को मिली। वर्तमान समय में टेलर्स के पास फुर्सत नही हैं।


सीतापुर सहित महमूदाबाद नगर के बजाजा चैराहे के निकट स्थित लक्ष्मीकांत प्यारेलाल सर्राफा, मुकुन्दी लाल सर्राफा, मनोहर ज्वैलर्स, प्रदीप सर्राफ, मथुरा प्रसाद सर्राफ के यहां गहने जेवर आदि खरीदने हेतु महिलाओं की भीड दिखाई दी।


बजाजा बाजार स्थित अर्पित रेडीमेड, मुन्ना रेडीमेड, अनुराग शोरूम, महावीर शोरूम, राकेश रेडीमेड आदि दुकानों पर बच्चे, बूढ़े जवान एवं महिलाओं की अपार भीड़ दिखाई दी हर कोई अपनी पसंद के कपडे खरीदने में व्यस्त था। नगर स्थित शंकर स्वीट्स, ओम स्वीट्स, रामकुमार सैनी स्वीट्स आदि अनेक दुकानों पर मिठाइयां व नमकीन खरीदने वाले ग्राहकों की भारी भीड़ रही।


खोया मण्डी में खोया खरीदने हेतु बड़ी मात्रा में खरीदार जुटे। हर कोई जांच परख का खोया की खरीददारी में लगा दिखा। चिप्स पापड़ आदि खरीददारी हेतु मनीष बेकरी, काका बेकरी, मोनी बेकरी, प्रदीप गुप्ता, नन्हें बेकरी आदि में भीड़ रही। किराना व्यापारी उमानाथ यज्ञसैनी, मो0 कादिर, राजेन्द्र राठौर, काशीराम, नीरज यज्ञसैनी आदि दुकानदारों की दुकानों पर अनेक प्रकार की वस्तुएं खरीदने हेतु ग्राहकों की भीड जुटी।

फाइवर फर्नीचर अंकुर जनरल स्टोर, जैन गद्दा हाउस, नमन गोटा हाउस, राजाराम गुप्ता, विशम्भर गुप्ता आदि की दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। नवीन पादुका केन्द्र, प्रेमी शू स्टोर, एकता शू स्टोर, बाटा शू कम्पनी आदि दुकानों पर जूते चप्पल खरीदने हेतु पुरूष महिला सहित बच्चों की भीड जुटी।