यहां सावन के पहले सोमवार में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी भक्त भोले नाथ को खुश करने के लिये बेल पत्र, दूध और चावल से अभिषेक कर पूण्य प्राप्त करते हैं। सीतापुर जनपद में कई शिव मंदिरों में से एक प्रसिद्ध श्यामनाथ मंदिर पर सुबह 4 बजे से ही भारी भीड़ देखने को मिली। यहां पूरे जनपद से लोग आते है और पूजा पाठ करते हैं। लिहाजा स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है, ताकि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और पूरे मनोभाव के साथ पूजा अर्चना कर सकें।