13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म दिन के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया Boys हॉस्टल, और फिर हुआ ये…

आरोपी ने निर्माण नगर हॉस्टल में रहने वाली नेहा को जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर अपने ब्वॉयज हॉस्टल में बुलाया था...

2 min read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Nov 10, 2016

bihar news, Girlfriend murder, jaipur crime, accus

bihar news, Girlfriend murder, jaipur crime, accused arrest, bihar crime, bihar railway, boys hostel

सिवान। जयपुर स्टेशन पर मिले शव के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। बुधवार को मामले में जीआरपी ने बड़ा खुलासा किया। इस युवती का शव जयपुर शहर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बैग में मिली थी। आरोपी को पकड़ने के लिए जीआरपी की 4 टीमें बिहार भेजी गई। पुलिस के आने की भनक मिलने पर हत्यारा वहां से भाग गया। बिहार में कहां खोजबीन हुई इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

बताया गया कि आरोपी ने निर्माण नगर हॉस्टल में रहने वाली नेहा को जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर अपने ब्वॉयज हॉस्टल में बुलाया था। हॉस्टल में साथ केक काटकर पार्टी मनाई थी। इसके बाद हथियार गले में घोंप कर हत्या कर दी। आरोपी स्टेशन पर ट्राली बैग से रिस रहे खून की वजह से आरोपी बैग को ट्रेन में नहीं छोड़ पाया था और भाग गया था।

बता दें कि इस मामले का खुलासा नेहा के शव के साथ राकेश कुमार पांडेय की एक निजी कंपनी की सैलरी स्लिप मिली थी। जांच में सामने आया कि हत्यारा राकेश कुमार पांडे का भाई है। इसके बाद आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल से युवती के बारे में पता चला था।

रेलवे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर हत्या उसके पड़ोस के गांव का ही युवक निकला। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्रेन में रखने के इरादे से बैग में डालकर गांधीनगर रेलवे स्टेशन लेकर आया था।

बता दें कि हत्यारा तीन साल से नेहा का दोस्त था। वह टोंक रोड पर इंडिया गेट के पास एक हॉस्टल में रहता था। नेहा का तीन साल पहले नेहा का एक्सीडेंट हुआ था, तभी हत्यारे से नेहा की दोस्ती हुई थी। हत्या वाले दिन सोमवार को आरोपी का बर्थ-डे था तो नेहा को केक लेकर हॉस्टल बुलाया। और पार्टी करने के बाद गले पर चाकू घोंप कर हत्या कर दी।

पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए नेहा के हॉस्टल में साथ रहने वाली लड़कियों से पूछताछ की। तब सामने आया कि नेहा राजपूत समाज से थी, और लड़का ब्राह्मण समाज से था। पिछले कुछ दिनों से किसी दूसरी जगह नेहा के रिश्ते की बात चल रही थी। जिससे लड़का नाराज था। वह बार-बार नेहा को धमकाता था।

ये भी पढ़ें

image