सोनभद्र. लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से पानी का बढ़ता दबाव रिहंद बांध पर भी दिखता नजर आ रहा है। जिसके वजह से बांध के अभी तक नौ फोटक खोले जा चुके हैं अगर हालात ऐसे ही रहें तो जल्द ही सभी 13 फाटक खोल दिये जायेंगे। जब कि अगर हालत इसी तरह से बने रहे पानी का लगातार बढ़ता स्तर इसी तरह से ऊफान पर रहा तो बहुत जल्द ही रिहंद बांध का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है। प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित यह बाढ़ एशिया का सबसे बड़ा बांध है। मूसलाधार बारिश के कारण सिल्ट व कचरे से पटा यह बांध भर गया है, जिससे पानी का स्तर खतरे के निशान को पार गया है। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए