प्रयागराज के चाका ब्लाक के कर्मचारियों में उस समय खलबली मच गई, जब मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत वहां निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी ली, और अभिलेखों को भी चेक किया।
प्रयागराज: मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत मंगलवार को चाका विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कार्यालय में रखी पत्रावलियों को भी गहनता से देखा, और उन्हे सुव्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ही कमिश्नर ने योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थिंयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने चाका ब्लाक का निरीक्षण करने के दौरान बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की संचालित योजनाओं के लाभ से छूटने न पाए। हर योजना में पात्र का प्राथमिकता पर चयन किया जाना चाहिए।
चाका ब्लाक का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त ने उपस्थिति पंजिका का को देखा। इस दौरान अनुपस्थित मिले कई कर्मचारियों का आज का वेतन रोके जाने और उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। साथ ही उन्होने मुलाकाती रजिस्टर न दिखाए जाने नाराजगी व्यक्त की। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी को मुलाकाती रजिस्टर को अद्यतन बनाए रखने के निर्देश दिया है।