19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में बनेगा 93 किमी लंबा इंडोर साइकिलिंग सुपर हाइवे ‘द लूप’

बनकर तैयार होने पर यह वॉकिंग, जॉगिंग और साइकिलिंग के लिए दुनिया का 'सबसे स्मार्ट' इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। द लूप के 2040 तक तैयार होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Feb 11, 2023

दुबई में बनेगा 93 किमी लंबा इंडोर साइकिलिंग सुपर हाइवे 'द लूप'

दुबई में बनेगा 93 किमी लंबा इंडोर साइकिलिंग सुपर हाइवे 'द लूप'

दुबई में 93 किमी लंबे इंडोर साइकिलिंग सुपर हाइवे बनाने की योजना है। इस स्मार्ट प्रोजेक्ट को 'द लूप' नाम दिया गया है। अधिक टिकाऊ और स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हाल ही दुबई स्थित कंपनी यूआरबी ने इस राजमार्ग की योजना पेश की है। बनकर तैयार होने पर यह वॉकिंग, जॉगिंग और साइकिलिंग के लिए दुनिया का 'सबसे स्मार्ट' इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। द लूप के 2040 तक तैयार होने की संभावना है।

इंडोर सुपर हाइवे लोगों को रखेगा कूल: जलवायु नियंत्रित प्रणाली पर आधारित यह इंडोर सुपर हाइवे दुबई के उच्च तापमान में पैदल चलने और साइकिलिंग करने वालों को ठंडा रखेगा। सार्वजनिक क्षेत्रों और मौजूदा फुटपाथों आदि को लूप से जोड़ने के लिए इसमें कई प्रवेश और निकास बिंदु होंगे। राजमार्ग की सड़क कारों के रिसाइकिल टायर्स से बनाई जाएगी, जिस पर चलने से उत्पन्न हुई गतिज ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा में बदलेगी। निर्माता कंपनी का मानना है कि परियोजना सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने में मददगार होगी।

स्वास्थ्य बढ़ेगा और कार्बन उत्सर्जन घटेगा: कई छोटे-छोटे पार्क द लूप की शोभा बढ़ाएंगे। इसका अपना ऐप भी होगा, जो निवासियों को साइकिल चलाने या पैदल चलने की अवधि के लिए पुरस्कार देगा। कोई भी निवासी जितना ज्यादा लूप का उपयोग करेगा, उसे उतना ही अधिक पुरस्कार मिलेगा। द लूप में सेंसर लगाए जाएंगे, जो यहां आने वाले लोगों की संख्या और कुल उत्पन्न हुई ऊर्जा का रेकॉर्ड रखेंगे। इससे स्थानीय निवासी सेहतमंद रहेंगे और शहर के कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।