खास खबर

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ऑटो और एसयूवी में भिड़ंत, दो की मौत

लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई की जान जा चुकी है। लोगों ने रानीबड़ौद तिराहे को एक्सीडेंट जोन घोषित कर इस स्थान पर अंडरपास बनाने की मांग भी की।

2 min read
May 05, 2025
लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई की जान जा चुकी है। लोगों ने रानीबड़ौद तिराहे को एक्सीडेंट जोन घोषित कर इस स्थान पर अंडरपास बनाने की मांग भी की।

पांच घायलों का सरकारी अस्पताल में चल रहा उपचार

किशनगंज. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के रानीबड़ौद तिराहे पर एसयूवी और ऑटो के बीच रविवार को हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। इनका सरकारी अस्पताल में उचार चल रहा है। किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एक ऑटो सुबह 9:40 बजे किशनगंज क्षेत्र के इकलेरा ग्राम से पांच लोगों को लेकर बारां की ओर जा रहा था। किशनगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बने तिराहे पर ऑटो चालक ने बारां की ओर जैसे ही रुख किया वैसे ही शाहाबाद की ओर से आ रही एसयूवी ने ऑटो को जोर से टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार चालक कमलेश बैरवा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको उपचार के लिए पुलिस की मदद से किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने के कारण घायलों को बारां जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।

रास्ते में तोड़ दिया दम

अस्पताल पहुंचते समय ऑटो चालक कमलेश बैरवा पुत्र देवीलाल 40 वर्ष निवासी इकलेरा की मौत हो गई। उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। शेष चार में से दो को बारां से कोटा रेफर किया गया है। इसमें रामचरण प्रजापति पुत्र बलराम (50) निवासी फतेहपुर व मनीष बैरवा पुत्र मुकेश निवासी कुंज विहार कॉलोनी बारां शामिल हैं। इसमें रामचरण की मृत्यु हो गई( शेष रहे मधु पत्नी मुकेश (30) व चेतन बैरवा पुत्र मुकेश (12) निवासी कुंज विहार कॉलोनी बारां का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को किशनगंज थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई की जान जा चुकी है। लोगों ने रानीबड़ौद तिराहे को एक्सीडेंट जोन घोषित कर इस स्थान पर अंडरपास बनाने की मांग भी की।

Published on:
05 May 2025 11:40 am
Also Read
View All
Railways : रेलवे की बड़ी खबर, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन आज से रद्द, इन 9 ट्रेनों का संचालन भी रहेगा प्रभावित

रीको का मेगा प्लान, 900 किमी लंबे हाईवे-एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते

संघर्ष की कहानी: मां की मेहनत ने बेटे को वर्दी पहनाई: खुद भूखी रहीं, घर-घर झाड़ू-पोछा किया, हाथों में छाले, फिर भी सपना जिंदा रखा

राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, बालोतरा में बनेगा ‘राजस्थान पेट्रो जोन’, खुलेंगे रोजगार के द्वार

शहादत को सलाम: राजस्थान के उस शहीद की कहानी…जिनके नाम से छूटते थे आतंकियों के पसीने, मारने के लिए रखा लाखों का इनाम

अगली खबर