21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में बागमती के बागी रूप दिखाने के आसार, भारी बारिश की चेतावनी

(Bihar News ) नेपाल के तराई इलाकों (Raining in Nepal ) में लगातार हो रही बारिश से बागमती के बागी रूप दिखाने (Bagmati showing rebel ) के आसार नजर आ रहे हैं। नदियों का जल स्तर (Water level increasing ) बढऩे के साथ ही बिहार में भारी बारिश की चेतावनी (Waring of Heavy rain ) जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
बिहार में बागमती के बागी रूप दिखाने के आसार, भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में बागमती के बागी रूप दिखाने के आसार, भारी बारिश की चेतावनी

मुजफ्फरपुर(बिहार): (Bihar News ) नेपाल के तराई इलाकों (Raining in Nepal ) में लगातार हो रही बारिश से बागमती के बागी रूप दिखाने (Bagmati showing rebel ) के आसार नजर आ रहे हैं। नदियों का जल स्तर (Water level increasing ) बढऩे के साथ ही बिहार में भारी बारिश की चेतावनी (Waring of Heavy rain ) जारी की गई है। मुजफ्फरपुर में बागमती और लखनदेई के जलस्तर में कमी से औराई और कटरा के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। औराई में बागमती के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। संसाधन विभाग ने आठ से 12 जुलाई तक बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी है। जिससे कई इलाकों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

गंगा व बूढ़ी गंडक में वृद्धि जारी
जल संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक का जलस्तर 48.89 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां खतरे का निशान 52.53 मीटर पर है। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर 53.02 मीटर पर रिकार्ड किया गया, यहां खतरे का निशान 54.41 मीटर पर है। समस्तीपुर में गंगा व बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि हो रही है लेकिन दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं।

वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगडिय़ा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर एवं बांका जिले में चेतावनी जारी की है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने रोहतास के सासाराम, शिवसागर, सासाराम सदर, तिलौथू प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पटना, मुंगेर और कटिहार में आंधी और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

200 की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि बिहार में इस मानसून सीजन में 200 से अधिक लोगों की जान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जा चुकी हैं। मंगलवार को ही बिहार में 7 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इसी तरह सोमवार को भी 8 लोग आकाशीय बिजली की जद में आ गए थे। पिछले 25 जून को एक दिन में ही 107 लोगों को वज्रपात में जान गंवानी पड़ी थी।