14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के नाम पर भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा नेताओं का ये कैसा रवैया

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के नाम पर भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के नाम पर भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन

जयपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच भाजपा ने शुक्रवार को शहर में धरना-प्रदर्शन किया। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में गांधी नगर सर्किल पर भाजपा ने धरना दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। न तो एक-दूसरे दूरी बनाए रखी और न ही ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाया। सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो पाई। जबकि, सरकार ने एक दिन पहले ही संशोधित गाइडलाइन जारी कर इसकी पालना करने के निर्देश दिए थे। इसमें किसी आयोजना के दौरान अधिकतम 100 लोगों से ज्यादा एकत्रित होने की भी बंदिश है। हालांकि, केवल बड़े नेता ही मास्क में नजर आए।

पीएम के खिलाफ षडयंत्र का आरोप
धरने में भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने इसे योजनाबद्ध तरीके से किया गया षड्यंत्र का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये योजनाबद्ध तरीके से किया गया षडयंत्र है। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पीएम के दौरे में प्रॉटोकॉल का पालन नहीं किया गया जो एक साजिश का हिस्सा था। पंजाब सरकार गलती स्वीकारे और इस चूक पर माफी मांगे।

ये नेता हुए शामिल
धरने में गुलाबचंद कटारिया के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित शहर भाजपा से जुड़े पदाधिकारी धरने में शामिल हुए।इस दौरान सभी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा।