अलवर राजऋषि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में अनियमिताए इतनी है की छात्र छात्राए की मुलभुत सुविधाए उपलब्ध नहीं हो रही है। यहां तक की स्टूडेंट्स के लिए पानी के पीने की भीसुविधा खास नजर नहीं आई आपको बता दे की मत्स्य विश्वविद्यालय में करोडो का बजट दिया जाता है लेकिन विश्वविद्यालय में अनियमिताए जबरदस्त है। जैसे छत का जर्जर होना, पानी की सुविधा नहीं होना, टॉयलेट में गंदगी का पड़ा होना।