
Cbse Result: पढि़ए, टॉपर्स की जुबानी उनकी सफलता की कहानी
होशंगाबाद. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं के परिणाम सोमवार को दोपहर बाद जारी कर दिए। होशंगाबाद जिले से इस बार करीब दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। होशंगाबाद जिले का परिणाम 98.05 प्रतिशत रहा। अधिकतर स्कूलों का परिणाम तो सौ प्रतिशत रहा। होशंगाबाद जिले से वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी की छात्रा हिमांशी ने जिले में 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया। वहीं केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा की छात्रा अर्पिता गौर ने भोपाल रीजन के अंतर्गत आने वाले 93 स्कूलों में 98 प्रतिशत के साथ टॉप किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। परीक्षा परिणाम की जानकारी लगते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम पता करने अभिभावकों और विद्यार्थी स्कूल में आने शुरू हो गए। वहीं अधिकतर विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट परीक्षा परिणाम देखते रहे।
मोबाइल से दूर रहती थी
इटारसी. 'मेरा मकसद इंजीनियर बनना है। पापा- मम्मी का नाम रोशन करना है। मैंने सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल किया है। रोज 5 से 6 घंटे पढ़ती थी। पढ़ाई करते समय मैं मोबाइल से दूर रहती थी।Ó यह बात सीबीएसई की 10 वीं में जिले में टॉप पोजीशन पर आई हिमांशी विश्वकर्मा ने पत्रिका से कही। हिमांशी वर्धमान पब्लिक स्कूल की छात्रा है। हिमांशी ने जिले में सबसे अधिक नंबर 98.4 प्रतिशत पाया है। उसे गणित, विज्ञान में सबसे अधिक अंक मिले हैं। रेलवे इटारसी के सीएनडब्लयू विभाग में कार्यरत पिता हेमराज विश्वकर्मा और माता सरिता की इकलौती पुत्री सरिता ने बताया कि मुझे स्टडी में स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहा है। इसलिए मैंने न तो कोचिंग ली, न ही ट्यूशन। शिक्षकों के सहयोग से मैंने स्वयं नोट्स तैयार कर पढ़ी। मेरी पढ़ाई में छोटा भाई भी मदद करता था। उसने इस उपलब्धि के लिए स्कूल संचालक और शिक्षकों को भी श्रेय दिया है।
आइएएस बनना चाहती है अर्पिता
सिवनीमालवा.सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी अर्पिता गौर माता अभिलाषा गौर ने 98त्न अंक प्राप्त कर भोपाल रीजन में आने वाले 63 केंद्रीय विद्यालयों में टॉप (प्रथम स्थान प्राप्त) किया। कुमारी अर्पिता गौर ने नगर ही नही पूरे नर्मदा अंचल का नाम गौरवान्वित किया हैं। अर्पिता ने बताया कि वह जन्म से अपनी माता जो शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं के साथ नाना-नानी के यहां सिवनी मालवा में रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थान (परिणाम) को प्राप्त करने के लिए उनके माता, नाना-नानी और गुरूजनों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के दौरान मैंने ना तो टीवी देखी और ना मोबाइल छुआ। अब मेरा लक्ष्य आईएएस बनने का हैं। अर्पिता के परिणाम आने पर केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य राजीव रंजन ने उन्हें विद्यालय बुलाकर मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Published on:
07 May 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
