20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंहगी और फैंसी गाड़ियों के शौकीन हैं गुरमीत राम रहीम, देखिए उनका कार कलेक्शन, लुक देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हिंसा की घटनाएं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कई इलाकों में भी जारी हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Aug 26, 2017

car collection of baba ram rahim

नई दिल्ली: डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद बेकाबू हुए डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों में भी तांडव किया। हिंसा की घटनाएं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कई इलाकों में भी जारी हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जहां उपद्रवियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया वहीं लोनी में व नोएडा में भी हिंसा हुई है। कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

car collection of baba ram rahim

बता दें कि डेरा सच्‍चा सौदे के प्रमुख गुरमीत बाबा राम रहीम सिंह एक गुरु होने के साथ-साथ एक्‍टर, डायरेक्‍टर, सिंगर, कोरि‍योग्राफर बाबा कारों के बड़े शौकीन हैं।

car collection of baba ram rahim

उनके पास करीब 100 कारें हैं और उनमें से कुछ तो इतनी चमकदार हैं कि उन्‍हें ठीक से देखने के लि‍ए आपको चश्‍मा लगाना पड़ सकता है।

car collection of baba ram rahim

इनमें से ज्‍यादार कारें मोडीफाइड हैं, जि‍नका डि‍जाइन उन्‍होंने खुद तैयार कि‍या है। एक मीडि‍या रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, उनके पास 16 ब्‍लैक फोर्ड एंडेवर हैं।

car collection of baba ram rahim

राम रहीम के वार्डरोब में चमक-दमक वाले कपड़े होते हैं, वैसे ही उनके गैराज में मॉडिफाइड कारें होती हैं।

car collection of baba ram rahim

यूं कहिए उन्होंने खुद का कार लोक बसा रखा है। वह एक्सिंडेंट में बेकार हुई या कबाड़ बन चुकी कारों को मॉडिफाई कराते हैं।