17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन उपायों से पालतू को कर सकते हैं डिटॉक्स

पशुओं को भी डिटॉक्स कर उनके शरीर से विषाक्त तत्त्वों को बाहर निकाला जा सकता है। हमें बता रहे हैं पशु चिकित्सक डॉ. योगेश आर्य।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Sep 28, 2021

इन उपायों से पालतू को कर सकते हैं डिटॉक्स

इन उपायों से पालतू को कर सकते हैं डिटॉक्स

घर में यदि आप कोई पैट पालते हैं, तो उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें। इससे उसके स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ेगा। पैट को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन ही दें। निम्न गुणवत्ता वाले भोजन में रासायनिक एडिटिव, कृत्रिम रंग और फ्लेवर मिले हुए होते हैं। पैट को फिल्टर का पानी पिलाएं। जहां डॉगी बैठता या रहता है वहां 'प्राकृतिक सफाई उत्पाद' जैसे विनेगर, बेकिंग सोडा और नींबू का उपयोग करें। पालतू को रोज टहलाएं और दौड़ लगवाएं। अधिक मीठा और तला भोजन नहीं दें। थोड़े समय की हल्की धूप में खेलने दें। उसके आहार में ब्रोकली, पालक, लहसुन के साथ हरी सब्जियां दें। इनमें एंटीऑक्सीडेंट और प्रोबायोटिक्स होते हैं। जहां कीटनाशक का इस्तेमाल होता है, वहां पालतू को न छोड़ें। पैट को भी "डिटॉक्स-वॉटर" दे सकते हैं। इसके लिए ब्लू-बैरी, कीवी और अन्नानास के कटे हुए टुकड़ेे को फिल्टर वाले पानी में 1-2 घंटे तक रख दें। फिर इसको छानकर अपने पालतू को पीने को दें।