जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर पिछले आठ दिन से छात्राएं धरना दे रही हैं। छात्राओं ने कुलपति के आवास के बाहर ही बिस्तर लगा लिए हैं। छात्राओं का कहना है कि मांगों को लेकर सुनवाई नहीं हो रही है। इसीलिए मजबूरी में वीसी आवास के बाहर ही रात काटनी पड़ रही है। छात्रा कौशल्या चौधरी, शालू और रूबी कुमारी ने बताया कि रात को अकेले ही रहती हैं। कुलपति के गार्ड अंदर का गेट बंद कर सो जाते हैं। रात को असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय परिसर में घुस जाते हैं और गाली-गलौंच निकालते हैं। लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। छात्राओं का आरोप है कि कुलपति ने वीसी सचिवालय जाना बंद कर दिया है। आवास से ही काम किया जा रहा है। ऐसे में हमें मजबूरी में आवास पर ही धरना देना पड़ा। गौरतलब है कि छात्राएं कस्तूरबा छात्रावास में प्रवेश की मांग कर रही हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रवेश के नाम पर छात्रावास में धांधली की गई है। छात्राओं ने छात्रावास की सूची ऑनलाइन जारी करने, सीसीटीवी लगाने सहित अन्य मांगें भी की हैं।