
Ganagaur Festival 2018 in Hindi news
हरदा. भुआणा अंचल के लोकप्रिय गणगौर पर्व का बुधवार को अक्षय तृतीया पर समापन होगा। मंगलवार को आयोजन स्थलों पर ज्वारे कक्ष से बाहर निकालकर आमजन के दर्शनार्थ रखे गए। इस मौके पर रनुबाई व धनियर राजा के रथ भी तैयार किए गए। विधायक डॉ. आरके दोगने के निवास पर आयोजित उत्सव के दौरान रथ व ज्वारे को पानी पर लेकर जाने की परंपरा निभाई गई। बुधवार को उत्सव के समापन पर विधायक निवास पर सुबह 10 बजे से भंडारा आयोजित होगा। दोपहर 3 बजे से गणगौर माता का चल समारोह निकाला जाएगा। पेड़ी घाट पर ज्वारे विसर्जित किए जाएंगे। विधायक डॉ. दोगने ने श्रद्धालुओं ने भंडारा व चल समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।
गणगौर माता व धनियार राजा को गांव में कराया भ्रमण, सिर पर रखकर दिए झालर
दीपगांव कला. गांव में आयोजित सार्वजनिक गणगौर उत्सव के आठवें दिन गणगौर माता व धनियार राजा को गांव में भ्रमण कर गांव में पानी पर निकाला गया। जिसमें धनिया राजा और रानी को सिर पर रख कर झालर दिए गए । पूजा अर्चना की गई।
चारूवा में मनाया जा रहा पर्व
चारूवा ञ्च पत्रिका. गांव में गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में विभिन्न गणगौर मंडलों द्वारा देर रात तक प्रस्तुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम में महिलाएं गणगौर गीतों पर झालरे दे रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है।
रनुबाई और धनियर राजा को पानी पर निकाला
पोखरनी. गांव में आयोजित गणगौर उत्सव के दौरान मंगलवार को माता रनुबाई और धनियर राजा को पानी पर निकाला गया। इस दौरान पाटिल परिवार एवं ग्रामीणों ने रनुबाई के भजन और झालरे दिए।
नृत्य के साथ निकाली शोभायात्रा
होशंगाबाद. गणगौर महोत्सव में श्री नार्मदीय समाज ने राजा धनियार और गणगौर माता को सर पर रख कर झालरे करते हुए शोभायात्रा निकाली। यात्रा में गुर्जर एवं राजपूत समाज के करीब ७०० महिलाएं एवं पुरूष शामिल हुए। यात्रा में सभी ने माँ की झालरें एवं नृत्य की प्रस्तुती दी। उमाकांत काशिव एवं सतीश बिल्लौरे ने बताया कि आज राजा धनियार और माता गणगौर की शोभायात्रा दोपहर ३.३० बजे शुक्ला निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से निकाली जाएगी। बताया जाता है कि आज नर्मदा गणगौर मंडल छीपानेर एवं दुर्गा चक्र गणगौर मंडल विसोनी कला द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी।
Published on:
19 Apr 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
