12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेकॉर्ड तादाद में बंदूक की गोली का निशाना बन रहे अमरीकी बच्चे

अमरीका में बंदूक और नशीली दवाओं के जहर से होने वाली मौतों में क्रमश: 87 फीसदी और 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Oct 07, 2023

रेकॉर्ड तादाद में बंदूक की गोली का निशाना बन रहे अमरीकी बच्चे

रेकॉर्ड तादाद में बंदूक की गोली का निशाना बन रहे अमरीकी बच्चे

वाशिंगटन। अमरीका में हुए अध्ययन के अनुसार पिछले एक दशक में यहां बच्चों की मौतों के मामले काफी बढ़े हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका में बंदूक और नशीली दवाओं के जहर से होने वाली मौतों में क्रमश: 87 फीसदी और 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां कार दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु के मामले 2011-2021 के बीच लगभग आधे रह गए हैं, जबकि बंदूक से चोट बच्चों में आकस्मिक मौत का शीर्ष कारण बन गई है।

कार दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में प्रगति:

जर्नल पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक 2021 में 18 वर्ष से कम उम्र के लगभग 2,590 बच्चों और किशोरों की बंदूक की गोली लगने से मृत्यु हो गई, जो 2011 में 1,311 मामलों से अधिक है। जबकि अन्य विकसित देशों में बंदूकें बच्चों की मौत के शीर्ष तीन कारणों में भी शामिल नहीं हैं। यह भी पाया कि बच्चों और किशोरों में नशीली दवाओं का जहर दोगुने से अधिक हो गया और दम घुटने की दर 12.5 प्रतिशत बढ़ गई। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को कार दुर्घटनाओं और मौतों से बचाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण प्रगति की गई है, जिसमें अनिवार्य सीटबेल्ट, बूस्टर सीटें और एयरबैग शामिल हैं।

सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए उद्योग तैयार ही नहीं:

इस गन कल्चर के कारण स्थिति लगातार खराब हो रही है। बंदूक से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ट्रिगर लॉक जैसी सुरक्षा सुविधाओं को शामिल किया जा सकता है, जिनमें फिंगरप्रिंट पहचान की आवश्यकता होती है। लेकिन बंदूकों के व्यापार से जुड़े उद्योग, सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए तैयार नहीं हैं। यहां ज्यादातर परिवार सुरक्षा के लिए बंदूक रखते हैं। लेकिन कई शोध इस बात की पुष्टि करते हैं कि बंदूक रखने से घर में इससे होने वाली मौतों का खतरा हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामलों के संबंध में बढ़ जाता है।

गरीबी का उच्च स्तर अधिक मृत्यु दर से संबंधित:

अमरीका में बंदूक की गोली से मारे जाने वालों में लड़कों की तादाद ज्यादा है। चिंताजनक है कि इस प्रवृत्ति में भविष्य में भी किसी तरह की कमी का कोई संकेत नहीं है। बंदूक से संबंधित मौतों की घटनाएं अमरीका के लगभग हर हिस्से में हो रही हैं। दो साल पहले हुई लगभग दो-तिहाई मौतें हत्याएं थीं, हालांकि अनजाने में हुई गोलीबारी में भी कई बच्चों की जान चली गई। पूरे अमरीका में गरीबी का उच्च स्तर बंदूक से होने वाली अधिक मृत्यु दर से संबंधित है।


बड़ी खबरें

View All

खास खबर

ट्रेंडिंग