25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद गुरविंदर सिंह की तीन माह पहले हुई थी सगाई, नवम्बर में होनी थी शादी

शाम तक मां को बेटे की शहादत के बारे में नहीं बताने का हौसला नहीं कर सका कोई घर के पास लोगों को मंडराते देखकर बार-बार चीख उठती थी मां, घर का गेट किया बंद

2 min read
Google source verification
Gurvinder singh

शहीद गुरविंदर सिंह की तीन माह पहले हुई थी सगाई, नवम्बर में होनी थी शादी

संगरूर (पंजाब)। लद्दाख में भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए सुनाम के गांव तोलावाल निवासी नौजवान सिपाही गुरविंदर सिंह शहीद हो गया है। भारतीय सेना के प्रतिनिधियों की ओर से बुधवार को सुबह साढे छ: बजे गुरविंदर के शहीद होने की सूचना दी गई। लेकिन दिल को चीर देने वाले खौफनाक मंजर को भांपते हुए शाम तक शहीद गुरविंदर सिंह की शहादत के बारे में मां चरणजीत कौर को बताने का हौसला कोई नहीं कर सका।

मां को क्या बताया

मां को यही बताया जाता रहा कि गुरविंदर, चीनी सेना के हमले में गंभीर जख्मी हो गया है और जल्द ठीक होकर लौटेगा। लेकिन मां चरणजीत कौर, अपने घर में लोगों का आना जाना देखकर बार बार चीखती रहीं। मां के दर्द को समझते हुए घर के पुरुष भी इस गमगीन माहौल में जमीन पर बैठे नहीं बल्कि आसपास खडे रहे और लोग उन्हें ढांढस बंधाने के लिए आते रहे।

गुरुवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर

गुरविंदर के पिता लाभ सिंह बोलने से संकोच करते रहे और केवल इतना कहा कि एक मां के दर्द को देखना उनके वश में नहीं है। शायद इसी कारण शहीद गुरविंदर की मां को शहादत के बारे में बताने का हौसला नहीं हो रहा है। वीरवार शाम तक शहीद गुरविंदर का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचेगा।

अरमान धरे रह गए

दो भाई व एक बहन में सबसे छोटे गुरविंदर सिंह की करीब तीन माह पहले ही सगाई हुई थी। नवंबर माह में शादी होनी थी। सेना में भर्ती हुए अभी दो साल ही हुए थे। पिता लाभ सिंह ने बताया कि नजदीकी गांव उभावाल में उसकी सगाई बड़े चाव से की गई थी। नवंबर में गुरविंदर के ड्यूटी से लौटने पर शादी धूमधाम से करनी थी। सभी अरमान धरे के धरे रह गए हैं। सुनाम के नायब तहसीलदार अमित कुमार शहीद के घर पहुंचे और परिवार को ढांढसा बंधाया।