19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के दिग्गज नेता ओम मेहमा का आज है हैप्पी बर्थडे

जम्मू कश्मीर के चुनिंदा नेताओं में से एक, मेहता को पहले संसदीय सचिव, संचार, निर्माण और आवास जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Feb 20, 2016

Om Mehta

Om Mehta

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ओम मेहता का जन्म 20 फरवरी, 1927 को किश्तवर शहर में हुआ था। इंदिरा गांधी की सरकार में वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, कार्मिक और संसदीय कार्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) रहे। उन्होंने अपनी पढ़ाई जम्मू के प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज से पूरी। 1947 को वह नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) में शामिल हो गए। वह 1957 और फिर 1959 में ऊपरी सदन के लिए चुने गए। 1962 को वह जम्मू कश्मीर कोरपोरेटिव बैंक के महानिदेशक चुने गए।

ओम मेहता 1964 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गए और इसी साल वह सांसद बन गए। 1969 में कांग्रेस के विभाजन से पहले उन्हें केंद्र और राज्यसभा में लाया गया ताकि युवाओं में पार्टी की पकड़ मजबूत बनाई जा सके। संसद में
वह 1966 से 1968 तक वह सार्वजनिक लेखा समिति के सदस्य रहे।

जम्मू कश्मीर के चुनिंदा नेताओं में से एक, मेहता को पहले संसदीय सचिव, संचार, निर्माण और आवास जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि, आपातकाल से ठीक पहले उन्हें गृहमंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया। 1970 में उन्हें
कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। 1971 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया और दो साल बाद 1973 में विकास विभाग उनके मंत्रालय में जोड़ दिया गया। 1974 से 1977 तक वह वास्तव में देश के गृहमंत्री रहे।

डोडा जिले के विकास में उन्होंने अहम योगदान दिया। किश्तवर जिले के विकास में उन्होंने जो योगदान दिया, उसे लोग आज भी याद करते हैं। 12 फरवरी, 1995 को वह दुनिया को अलविदा कह गए।