19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIRTHDAY SPECIAL: कैसे एक हीरोइन बन गई जोगन…जानिए

एक मराठी परिवार में 20 अप्रेल को जन्मी ममता का बॉलीवुड में डेब्यू 1992 में फिल्म तिरंगा से हुआ था...एक दशक तक हीरोइन रहीं, अब जोगन हैं...  

3 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 20, 2016

mamta kulkarni

mamta kulkarni

मुंबई। ममता कुलकर्णीं का जन्म 20 अप्रेल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनकी दो बहनें मिथिला एवं मोलिना हैं। 1993 में ममता ने एक फिल्म मैगजीन के कवर के लिए टॉपलेस फोटो खिंचवाई...जैसे ही तस्वीर मैगजीन में छपकर आई, हर तरफ हंगामा मच गया। इसे लेकर ममता कुलकर्णी काफी विवादों में रहीं। वह 90 का दशक था, जब ममता ने अपनी मादक आदाओं व खूबसूरती के लिए सुर्खियों में रहीं।इस दशक में उनकी दर्जनों फिल्में आईं और सुपरहिट भी रहीं, लेकिन अचानक न जाने ऐसा क्या हो गया कि वो गुमनामी के अंधेरे में गुम हो गईं। जब भी उनकी किसी फिल्म या उन पर फिल्माए गाने की चर्चा होती है, बरबस ही 90 के दशक की उस बोल्ड बिंदास बाला का चेहरा जेहन में ताजा हो उठता है।

10 साल राज किया बॉलीवुड में...
एक मराठी परिवार में जन्मी ममता का बॉलीवुड में डेब्यू 1992 में हुआ था। फिल्म थी 'तिरंगा'। पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। देखते ही देखते ही ममता की डिमांड बढ़ गई। 'आशिक अवारा' उनकी दूसरी ब्लॉबस्टर फिल्म रही। इस फिल्म ने सैफ अली खान के डूबते कॅरियर को भी सहारा दिया था। इसके बाद मिमता ने 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'बाजी', 'घातक', 'चाइना गेट' सरीखी फिल्मों में काम करके नाम कमाया। 2002 में आई 'कभी तुम कभी हम' के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
विवाद और ममता...
1993 में टॉपलेस फोटोशूट कराकर वह काफी चर्चा में आ गई थीं। इसके लिए उन पर जुर्माना भी हुआ था। यही नहीं फिल्म 'चाइना गेट' में काम करने को लेकर खबरें उड़ी थीं कि छोटा राजन के कहने पर उन्हें यह फिल्म मिली। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही और इसका सुपरहिट गाना 'छम्मा-छम्मा' भी उर्मिला के खाते में चला गया। ममता ने इस फिल्म में अपनी इमेज से हटकर काम करने की कोशिश की थी।नतीजन दर्शकों ने ममता को गंभीर भूमिका में पूरी तरह से नाकार दिया। बता दें कि ममता के दस साल के फिल्म कॅरियर में उन पर ढेरों गाने फिल्माए गए, लेकिन कुछ आइटम नंबर ऐसे हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं और थ्किने को मजबूर कर देते हैं। इनमें...
कोई जाए तो ले आए मेरी लाख दुआएं पाए, मै तो पिया की गली.., मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई... भंगड़ा पा ले... आजा आजा...,भोली-भाली लड़की....., एक मुंडा मेरी उम्र दा...जैसे गीत उल्लेखनीय हैं।
फंस गईं ड्रग तस्कर के चुंगल में...
यू तो उनका नाम अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन से भी काफी जोड़ा गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम एक ड्रग तस्कर विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। उनके साथ वह दुबई और केन्या में रह रही थीं। उन्होंने एक चैनल पर कबूला था कि उन्होंने विकी से शादी नहीं की और वह विकी से जेल में मिलने गई थीं। ममता ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सोचा था कि वह कैसे भी उन्हें जेल से बाहर निकालकर रहेंगी। विकी जेल से बाहर भी आए, लेकिन ममता भारत नहीं लौट पाईं। जिस दौरान विकी जेल में थे ममता ने अपने आपको ईश्वर भक्ति में डुबो लिया था। ममता ने अध्यात्म पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है-'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन'।

ईश्वर भक्ति बनाम ग्लैमर...
वह बॉलीवुड और अपने फैंन के लिए गुमनाम थीं, लेकिन एक तस्वीर ने ममता कुलकर्णी को फिर से चर्चा में ला दिया। इसमें वह माथे पर तिलक लगाए दिख रही थीं। इसके बाद खबरें चलीं कि ममता अब जोगन बन गई हैं। उन्होंने एक चैनल से इंटरव्यू में कहा कि मैं बॉलीवुड को छोड़कर ध्यान में लग गई और मैंने ईश्वर में ध्यान लगा लिया। उसके बाद मन ही नहीं किया कि ग्लैमर की दुनिया में लौटूं। कह सकते हैं कि ईश्वर भक्ति के सामने ग्लैमर की चकाचौंध फीकी पड़ गई।
ईश्वर भक्ति में लीन ममता...
एक ऑनलाइन इंटरव्‍यू में बॉलीवुड को अलविदा कहने की वजह पर ममता ने कहा, कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, जबकि कुछ ईश्‍वर के लिए पैदा होते हैं। मैं भी ईश्‍वर के लिए पैदा हुई हूं। बॉलीवुड में वापसी पर उन्होंने इस साक्षात्कार में कहा था कि क्या घी को फिर से दूध बनाना मुमकिन है।

ये भी पढ़ें

image