
शहडोल. जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सडक़, बिजली, पानी के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का लाभ बैगा परिवारों को मिले इसके लिए जनमन योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिल के बैगा बाहुल्य बसाहटों को चिन्हित कर वहां तक शासन की हर एक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उन्हें चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया था। लगभग सात माह में स्वास्थ्य विभाग 64 हजार बैगा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तैयार कर पाया है, अभी भी 23 हजार से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। लक्ष्य को पूरा करने अब जिले भर में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
463 बसाहटों में 87 हजार हितग्राही चिन्हित
जनमन योजना के तहत जिले की 463 बैगा बसाहटों को चिन्हित किया गया है। यहां निवास करने वाले 30 हजार 962 परिवारों के 102424 सदस्यों में से 87 हजार 954 हितग्राहियों को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें से अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 64 हजार 750 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बना पाया है, 23 हजार 204 बैगा हितग्राही अभी भी छूटे हुए हैं। इन बैगा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने प्रयास किए जा रहे हैं।
मोबाइल नंबर लिंक नहीं, दस्तावेजों में भी त्रुटियां
तकनीकी समस्या के साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी बैगा हितग्रहियों के दस्तावेजों में त्रुटियों की वजह से आयुष्मान कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अधिकांश हितग्राहियों के आधार कार्ड व समग्र आईडी में जो नाम व पता दर्ज है उसमें स्पेलिंग त्रुटियों के साथ ही अन्य कमियां हैं। दोनों में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी एक समान होनी चाहिए। आधार कार्ड व समग्र आईडी में सुधार के साथ ही अन्य प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है। इसके अलावा मोबाइल नंबर आधार में लिंक न होने की वजह से भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
कलेक्टर ने बनाई समिति, लगेंगे शिविर
जनमन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही देरी को कलेक्टर तरुण भटनागर ने गंभीरता से लिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व मैदान अमले की समिति बनाई है। साथ ही प्रत्येक विकास खंड स्तर पर शिविर लगाकर बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार से शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।
आयुष्मान कार्ड से हो सकेगा नि:शुल्क इलाज
बैगा हितग्राहियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और उनका नि:शुल्क इलाज हो सके इस मंशा से सरकार एक-एक हितग्राही को चिन्हित कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड धारी शासकीय चिकित्सालय के साथ ही चिन्हित निजी चिकित्सालयों में भी आयुष्मान कार्ड की मदद से नि:शुल्क इलाज करा सकता है।
इनका कहना है
बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की टीम काम कर रही है। इसके लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
तरुण भटनागर, कलेक्टर
Published on:
11 Jul 2024 12:08 pm

बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
