खास खबर

धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक

देश एवं दुनिया में नौतपा मई या जून के माह के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव ने 25 मई गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है।

less than 1 minute read
May 25, 2023
धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक

देश एवं दुनिया में नौतपा मई या जून के माह के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव ने 25 मई गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब नौतपा की शुरुआत होती है।

राजस्थान में श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय निबांहेड़ा के ज्योतिषाचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन करता तो इसका प्रभाव न केवल राशियों पर पड़ता है, बल्कि वातावरण, देश और दुनिया में चल रही गतिविधियों पर भी पड़ता है। ज्येष्ठ मास में सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे, जिससे 9 दिन का नौतपा शुरू हो जाएगा। शास्त्र के दृष्टिकोण से नौतपा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।


डॉ. तिवारी के अनुसार नौतपा के दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है और सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। सूर्यदेव ने इस नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश किया है और शुरुआत के 9 दिन बहुत ही तेज गर्मी रहेगी। बता दें कि नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है और 8 जून तक रहेगा। ऐसे में मई और जून के महीने में लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा।

Updated on:
25 May 2023 05:44 pm
Published on:
25 May 2023 05:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर