12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News : बच्चों के लिए कबाड़ से खिलौने बना रहीं ‘नीलम’

पहल: बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए नीलम सोरी बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके नवाचार कर रही हैं। वे पिछले छह माह से ऐसे खिलौने बना रही हैं, जिससे बच्चे नवाचार करना भी सीखें। वे इसके वीडियो भी बनाती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

May 23, 2021

She News :  बच्चों के लिए कबाड़ से खिलौने बना रहीं 'नीलम'

She News : बच्चों के लिए कबाड़ से खिलौने बना रहीं 'नीलम'

ताबीर हुसैन. रायपुर. बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए नीलम सोरी बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके नवाचार कर रही हैं। वे पिछले छह माह से ऐसे खिलौने बना रही हैं, जिससे बच्चे नवाचार करना भी सीखें। वे इसके वीडियो भी बनाती हैं। नीलम बस्तर के तोकापाल ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए यह पहल शुरू की है। वे कहती हैं कि लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद हैं।

जब वे मोहल्ला कक्षाओं के जरिए बच्चों को पढ़ाने जाती थीं, तो उन्होंने महसूस किया कि बच्चे स्कूल बंद होने की वजह से काफी निराश थे, क्योंकि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ वे अन्य बच्चों के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेते थे। अभी वे कुछ नया नहीं सीख पा रहे हैं। उसके बाद उन्होंनेे फैसला किया कि वे ऐसे खिलौने बनाएंगी, जिनसे बच्चे नवाचार करना सीखें और खेलें भी।

पेपर डॉल से केटरपिलर तक

नीलम कहती हैं कि उन्होंने अब तक जो भी खिलौने व अन्य सामग्री बनाई हैं, वह घर में कबाड़ पड़ी चीजों का उपयोग करके ही तैयार की है। उन्होंने पेपर डॉल, केटरपिलर की अनोखी चाल, इलेक्ट्रिक बेल, बैलून कार, गणित का जादू, वाटर फाउंटेन, इलेक्ट्रिक फैन, डांसिंग बैलून, बैलून बोट, फिरकी चकरी व चुलबुली चरखी बनाई है।

स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को सिखाएंगी
वे कहती हैं कि उनके स्कूल में 49 बच्चे पढ़ते हैं और ज्यादातर छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है, इसलिए मेरे बनाए वीडियो का उन्हें लाभ नहीं मिल पाता। जब स्कूल खुलेंगे तो उन्हें इन्हीं वीडियो के जरिए खिलौने बनाने सिखाऊंगी।