
New rule of RSSB: भर्तियों में लगातार आ रहे फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सख्ती शुरू कर दी है। अब भर्तियों में योग्यता नहीं होने के बाद भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियोें के खिलाफ बोर्ड एक्शन लेना। बोर्ड की ओर से नया नियम लागू किया गया है। हाल ही जारी की गई 10 भर्तियों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। अधीनस्थ बोर्ड ने इन 10 भर्तियों में योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया है। ऐसे आवेदकों को 26 अप्रेल से 2 मई तक एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर अपना आवेदन वापस लेना हाेगा। ऐसा नहीं करने पर बोर्ड की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों जरूरत पड़ी नए नियम की
प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी सर्टिफिकेट-डिग्री के मामले बढ़ते ही जा रहे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पिछली भर्तियों में लगातार फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट लगाए गए। पीटीआई, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती सहित अन्य बड़ी भर्तियों में ऐसे मामले सामने आए। अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती निकलने पर आवेदन कर दिया जाता है। परीक्षा में पास होने पर संबंधित भर्ती की योग्यता का फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट लगा दिया जाता है। इससे बाद जांच शुरू होने पर भर्तियां समय पर पूरी नहीं हो पातीं और योग्य अभ्यर्थियों को इसका खमियाजा उठाना पड़ता है।
परीक्षा में बढ़ जाती अभ्यर्थियों की संख्या
भर्तियों में योग्यता नहीं होने के बाद भी आवेदन आने पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में परीक्षा भी बड़े स्तर पर कराई जाती है। इससे अव्यवस्था भी होने की आशंका रहती है। वहीं, परीक्षा तैयारियों में बोर्ड की अतिरिक्त राशि खर्च होती है।
इन भर्तियों से आवेदन वापस लेने का मौका
भर्ती : पद
पशु परिचर : 5934
पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती : 176
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सैकंड, सीधी भर्ती,सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग : 335
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : 202
छात्रावास अधीक्षक अल्पसंख्यक मामलात विभाग, : 112
पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती : 209
लिपिक ग्रेड सैकंड, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती : 4197
शीघ्रलिपिक, निजी सहायक ग्रेड सैकंड : 474
कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा : 679
कनिष्ठ अनुदेशक (16 ट्रेड) सीधी भर्ती परीक्षा :1821
Published on:
26 Apr 2024 07:35 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
