अजमेर. अजमेर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाडि़यों की स्पीड जल्द ही बढ़ने वाली है। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अंतिम बाधा के तौर पर ट्रेक के आसपास अवैध आवाजाही वाली जगहों को चिन्हित कर वहां बेरीकेड लगाए जा रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में यहां गाडि़यों की गति बढ़ा दी जाएगी। रेलवे की ओर से ट्रेक को पहले ही 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के लिए अपडेट किया जा चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में आरओबी व आरयूबी भी बनाए गए। इसके चलते फाटके बंद हो गई। लेकिन ट्रेक में मदार से पालनपुर के बीच करीब 30-40 स्थानों पर पटरी से होकर लोगों व पशुओं की आवाजाही की बात सामने आई। इसके चलते दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में रेलवे की ओर से इन स्थानों पर बेरीकेड लगाई जा रही है।
बढ़ेगी औसत गति, लोगों को मिलेगी राहत
वर्तमान में गाडि़यों की औसत गति करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। गाडि़यां सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती हैं। अवरोध दूर होने के बाद गाडि़यों की स्पीड बढ़ेगी। इससे अजमेर से अहमदाबाद, सूरत, मुंबई सहित अन्य दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों में सफर का समय कम होगा।
आवाजाही से यह है खतरा
पटरी पर लोगों व पशुओं की आवाजाही होने से हादसे का खतरा रहता है। लोगों की आवाजाही होने से कई बार वे गाड़ी के सामने आ जाते हैं। लोगों की जान बचाने के लिए लोको पायलट को ब्रेक लगाने पड़ सकते हैं। इससे गाड़ी के पटरी से उतरने का खतरा रहता है। वहीं पशुओं की आवाजाही से पशुपालक को नुकसान होता है।
हुए हैं हादसे
कुछ माह पहले खरवा में पशु की आवाजाही के कारण डिब्बे पटरी से उतर गए थे। वहीं हाल ही में सराधना के पास डीएफसीसी की गाड़ी से 17 भैंसे कट कर मर गई थी।
जल्द शुरू होगा कार्य
पालनपुर की ओर गाडि़यों की गति बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है। जहां बेरीकेड लगाने हैं या दीवार बनानी है। वहां कार्य कराया जा रहा है। इससे गाडि़यों की स्पीड बढ़ेगी और लोगों के सफर का समय कम होगा। लोग जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।
राजीव धनखड़. मंडल रेल प्रबंधक