19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल धंसा

यूपी बिहार को जोड़ने वाला महुली पीपा पुल गुरुवार देर शाम धंस गया। इससे लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Navneet Sharma

Jan 17, 2020

बिहार यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल धंसा

बिहार यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल धंसा

बड़हरा(भोजपुर). बड़ी इंतजार के बाद भोजपुर जिले के बड़हरा गांव के नजदीक तीन दिसंबर को चालू किया यूपी बिहार को जोड़ने वाला महुली पीपा पुल गुरुवार देर शाम धंस गया। इससे लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। गंगा नदी पर महुली और खवासपुर घाटों के बीच बनाए गये पीपा पुल पर एक कार फंस गई है। कार गंगा में गिरने से बाल बाल बच गई। इस पर तीन लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोग कार लेकर गंगा उस पार खवासपुर की ओर जा रहे थे। इसके कारण शुक्रवार सुबह तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
निर्माण के महीने भर के भीतर ही पीपा पुल के इस तरह धंस जाने से लोगों में जबर्दस्त नाराजगी है। तीन दिसंबर को ही पीपा पुल चालू हुआ था जिससे भोजपुर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में चारपहिया वाहनों के आवागमन की सुविधाएं बढ़ गई थीं। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोग कार लेकर गंगा उस पार खवासपुर की ओर जा रहे थे। इसके कारण शुक्रवार सुबह तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।