13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कविता-मजदूर

कविता

less than 1 minute read
Google source verification
कविता-मजदूर

कविता-मजदूर

हरीश चंद्र पांडे

पत्थर तोड़ते मजदूर ,
तालाब खोदते मजदूर,
मकान बनाते मजदूर ,
इनके घर है कितने दूर ।

मेहनत करते मजदूर,
गीत गाते मजदूर,
पसीना बहाते मजदूर,
प्याज रोटी खाते मजदूर,।

पैदल चलते मजदूर,
संघर्ष में पलते मजदूर,
मिट्टी से खूब नहा लेते,
और फिर फलते मजदूर।

दादाजी का मकान बनाया।
गांव की सडक बनाई,
मैदान में चबूतरा बनाया ।
मजदूर का हुनर खूब काम आया।

पढि़ए एक और कविता

हां, मैं मजदूर हूं....
सुखेंद्र कुमार माथुर

हर सुख-सुविधा से मैं दूर हूं, हां मैं मजदूर हूं
आपके ख्वाबों को पूरा करने को,मैं मजबूर हूं।
पेट की खातिर ख़ुद के, हाथ-पैर तोड़ता हूं,
रोम रोम से मेहनत करने वाला, हां मैं मजदूर हूं।।
हर सुख.......

बेबसी,लाचारी और मजबूरी,मेरा गहना है,
दुनिया के सामने इसको मैंने, यूं पहना है।
मेहनत के सिवा मेरा कोई भी, अपना नहीं,
अपने ही जाल में फसां हुआ, हां मैं मजदूर हूं।।
हर सुख.......

कोई दिन ऐसा आएगा, खुशियां द्वार चूमेगी,
मेरी नींद दिन में कोई,सुहाना सपना देखेगी।
काटता जा रहा औरो के लिए, निजी जिंदगी,
अपना कोई वजूद नही क्योंकि, हां मैं मजदूर हूं।।
हर सुख........

मेरी कद्र महलों में रहने वाले, कभी ना कर पाएंगे,
शोषण हमारी पीढियों पर, ये यूं करते चले जाएंगे।
बनाया इस दुनिया को, हम जैसों ने इतना हसीन,
उनमें से निकला हुआ वो ही,हां मैं एक मजदूर हूं।।
हर सुख.......

मजदूर दिवस घोषित करके,कोई एहसान कर दिया,
इस दिन भी चैन नहीं,कैसा काम महान कर दिया।।
कई पीढियां हमारी खो गई,दिन अच्छे की आस में,
घाणी के बैल की तरह जीने वाला,हां मैं मजदूर हूं।।
हर सुख......