गुलाबी शहर ने देश-दुनिया में खूबसूरती व हेरिटेज में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि यहां के कारीगरों की कलाकारी से कई लोग कायल है। शहर के कुछ टेलर स्थानीय नेताओं के साथ कई प्रदेश व राष्ट्रीय नेताओं के कपड़े तैयार करते हैं। पहले जहां राजनेता खादी के ढीले कुर्ता पजामा पहनते थ, वहीं अब लीलन के बॉडी फिट कपड़े तैयार करवा रहे हैं। अब जैकेट्स स्टायलिश होने के साथ भगवा, नीला, ब्लैक, गुलाबी व पीले रंग के जैकेट अधिक भा रहे हैं। शहर के राजापार्क, एमडी रोड, चौडा रास्ते के चुरूकों का रास्ता में राजनेताओं के पकड़े तैयार हो रहे हैं। यहां के टेलरों की फिटिंग नेताओं को शहर की ओर खिंच लाती है। इनमें भाजपा राष्ट्रीयाध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई नेताओं की डे्रस यहां तैयार हेाती है।