जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में चार दिवसीय जयपुर ज्वेलरी शो का आयोजन किया गया। इस में देश विदेश के बड़े और नामचीन ज्वेलरी से तालुक रखने वालों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले दिन अवार्ड्स नाइट का भी आयोजन किया गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।