19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video झुंझुनूं में दौड़, हरियाणा वाले जीत गए

"रन फॉर एनवायरमेंट" में झुंझुनूं के युवा पिछड़ गए और हरियाणा के युवाओं ने बाजी मार ली।जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीइओ जवाहर चौधरी, एएसपी तेजपाल ने हरी झंडी दिखाखर दौड़ को रवाना किया गया। पांच किलोमीटर की यह दौड़ कलक्ट्रेट से शुरू होकर रोड नम्बर 1, गांधी चौक, मोदी रोड़ व रोड़ नम्बर 2 होते हुए कलक्ट्रेट के पास आकर ही सम्पन्न हुई।

Google source verification

Race in Jhunjhunu

झुंझुनूं. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, जिला प्रशासन तथा जिला पर्यावरण समिति की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। “रन फॉर एनवायरमेंट” में झुंझुनूं के युवा पिछड़ गए और हरियाणा के युवाओं ने बाजी मार ली।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीइओ जवाहर चौधरी, एएसपी तेजपाल ने हरी झंडी दिखाखर दौड़ को रवाना किया गया। पांच किलोमीटर की यह दौड़ कलक्ट्रेट से शुरू होकर रोड नम्बर 1, गांधी चौक, मोदी रोड़ व रोड़ नम्बर 2 होते हुए कलक्ट्रेट के पास आकर ही सम्पन्न हुई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, आयुक्त दलीप पूनिया, मीनल पूनियां, विकास दुलारिया एवं रेंजर अमित सैनी समेत अन्य मौजूद रहे । संचालन विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ये रहे विजेता पुरूष वर्ग

प्रथम: मोहित, नारनौल
दूसरा स्थान – मोहन, नारनौल

तीसरा स्थान – वासुदेव, बगड़


महिला वर्ग

प्रथम स्थान – गंगा कुमारी, गोवला
दूसरा स्थान – खुशबू, झुंझुनूं

तीसरा स्थान – साधियां, झुंझुनूं
छोटे बच्चों में – नवदीप जानू, झुंझुनूं

विशेष योग्यजन श्रेणी में – गंगाधर, सीकर