19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर इंडिया के कार्गो प्लेन में खुलेगा रेस्टोरेंट, मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा, जानिए कब होगा शुरू

- एयर इंडिया के कार्गो प्लेन ( Restaurant in Air India Cargo Plane ) में जल्द ही रेस्टोरेंट बनने जा रहा है - प्लेन के काॅकपीट में एक स्पेशल टेबल बनाई जाएगी, जिसमें लोगों को खाने के साथ ही विमान के इंजन सहित अन्य उपकरणों के बारे में भी बताया जाएगा एयर इंडिया के बाइंग 737 ( Air India Boeing 737 ) की सेवाएं वर्ष 2005 में कर दी थी, यह विमान डाक पहुंचाने का काम करता था।

2 min read
Google source verification
Restaurant in Air India Cargo Plane

एयर इंडिया के कार्गो प्लेन में रेस्टोरेंट बनने जा रहा है

दिल्ली।

अभी तक आपने विमान में उड़ानों के दौरान यात्रियों को खाना खाते देखा और सुना होगा, लेकिन अब विमान में यात्रा किए बगैर भी कोई भी उसमें खाने का मजा ले सकेगा। दरअसल, एयर इंडिया के कार्गो प्लेन ( Restaurant in Air India Cargo Plane ) में जल्द ही रेस्टोरेंट बनने जा रहा है। जिसमें लोग अन्य रेस्टोरेंट ( Restaurant in Airplane ) की तरह ही खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे। इतना ही नहीं, प्लेन के काॅकपीट में एक स्पेशल टेबल बनाई जाएगी। जिसमें लोगों को खाने के साथ ही विमान के इंजन सहित अन्य उपकरणों के बारे में भी बताया जाएगा। विमान में बन रहे रेस्टोरेंट को फाइव स्टार होटल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।

प्लेन में मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा ( Five Star Hotel in Cargo Plane )

इस विमान को 15 दिन पहले ही राजस्थान में जयपुर व सीकर के बीच खाटू-रींगस रोड़ पर शिफ्ट किया गया है। जमीनी स्तर पर रेस्टोरेंट की तैयारी शुरू कर दी गई है। विमान को फाइव स्टार होटल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। अलग-अलग लुक में विमान में करीब 70 टेबल पर 200 से ज्यादा लोग खाना खा सकेंगे। एसी रेस्टोरेंट में खाने खाते हुए लोग बाहर के नजारे का आनंद भी ले सकेंगे।

मई तक हो सकता है शुरू

रेस्टाेरेंट की तैयारियां युद्घ स्तर पर जारी है। ऐसे में यह रेस्टोरेंट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद इसे लोगों के लिए खोला जाएगा। फर्म के अधिकारियों की मानें तो दो महीने बाद यानी मई तक रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा।

डाक पहुंचाने का काम करता था विमान

आपको बता दें कि एयर इंडिया के बाइंग 737 की सेवाएं वर्ष 2005 में कर दी थी। यह विमान डाक पहुंचाने का काम करता था। बाद में एयर इंडिया ने इसकी नीलामी कर दी। नीलामी में यह विमान जयपुर के होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी वरुण बंसल की फर्म ने खरीद लिया। फर्म अब इसमें रेस्टोरेंट की तैयारी करवा रही है। विमान को कोलकाता पोर्ट से जयपुर लाया गया है।