नगर पालिका टीम ने किया एनाउंसमेंट, फुटपाथ खाली नहीं करने पर होगी कार्रवाई
शहडोल. शहर के फुटपाथों पर किए गए कब्जा को हटाने प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को राजस्व व नगरपालिका की टीम ने दुकानदारों को फुटपाथ से कब्जा हटाने की समझाइश दी। इसके साथ ही 24 घंटे में फुटपाथ खाली करने अनाउंसमेंट भी किया। तय समय में कब्जा खाली नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात भी कही। गौरतलब है कि इन दिनों शहर के अधिकांश फुटपाथों पर व्यापारियों ने अपनी दुकान बढ़ाते हुए कब्जा कर लिया है, जिससे पैदल आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ व्यापारियों में भी आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इसके साथ ही नगर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। कुछ दिनों पहले नपा की तरफ से फुटपाथ से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसके बाद फिर कब्जा हो गया था। पत्रिका अखबार फुटपाथ पर किए गए कब्जा को लेकर प्रमुखता से तस्वीर उजागर किया था, इसके बाद मंगलवार को राजस्व विभाग व नपा की टीम शहर में दुकानदारों को कब्जा हटाने की समझाइश देते हुए 24 घंटे की मोहलत दी है।
व्यापारियों में भी आपसी विवाद
अस्पताल के सामने रोगी कल्याण समिति की दुकानों में व्यापारियों का आपसी विवाद भी सामने आया है। यहां फुटपाथ पर दुकान बढ़ाने की विवाद को लेकर 2-3 सीएम हेल्प लाइन दर्ज कराई गई थी। राजस्व व नगरपालिका के कर्मचारियों ने दोनों दुकानदार को समझाइश देकर अपना-अपना कब्जा हटाने निर्देशित किया है।