
कोरोना के संकट से उबर जाएगी दुनिया
जयपुर.
कोरोना के प्रकोप से जूझ रही दुनिया के लिए राहत का समाचार है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने बताया है कि 29 मई तक दुनिया में कोरोनावायरस 97 प्रतिशत तक समाप्त हो जाएगा। इसके बाद शेष वायरस भी धीर-धीरे समाप्त होने लगेंगे और 15 जून तक दुनिया में कोरोनावायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। अध्ययन में बताया गया कि 26 नवंबर को पूरी दुनिया इस वायरस के खतरे से उबर जाएगी।
24 मई तक नियंत्रण पा लेगा भारत
यदि वैज्ञानिकों का ये अनुमान सही साबित हुआ तो भारत में 24 मई को बड़ी राहत की खबर मिल सकती है। अध्ययन के अनुसार भारत में 24 मई तक 97 प्रतिशत और 20 जून तक 99 प्रतिशत कोरोनावायरस खत्म हो सकता है। जबकि 31 जुलाई तक यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
अमरीका में सितंबर तक खत्म होगा वायरस
कोविड-19 की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका से कोरोना खत्म होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। अध्ययन के मुताबिक 4 सितंबर तक अमरीका इस खतरनाक वायरस के चंगुल से मुक्त हो सकता है।
ऐसे हुआ अध्ययन
सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन में शोधकर्ताओं की टीम ने गणितीय मॉडल के जरिए यह अध्ययन किया। इसमें कोरोनावायरस के जीवन चक्र का इस्तेमाल करते हुए मॉडल तैयार किया गया। उसी आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने संबंधित देशों में महामारी से लडऩे के लिए उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करते हुए यह भविष्यवाणी की है।
Published on:
13 May 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
