
भारत के 10 शहरों में क्रिप्टोकरेंसी के आधे से अधिक निवेशक
नई दिल्ली। देश में क्रिप्टो मार्केट में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश के 10 शहर 60 प्रतिशत क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस संबंध में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता प्रमुख निवेशक स्थान हैं। वहीं टियर-2 शहर भी तीव्र गति से क्रिप्टोकरेंसी यानी डिजिटल या वर्चुअल करेंसी की ओर बढ़ रहे हैं। वैश्विक ब्लॉकचेन डाटा प्लेटफॉर्म चेनैऐनालिसिस के अनुसार लेन-देन की मात्रा के मामले में (अमरीका के बाद) ब्रिटेन, तुर्की और रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
टियर-2 शहरों में लखनऊ और पटना अग्रणी:
इस साल भारतीय क्रिप्टो परिदृश्य में कई महत्त्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं जिसमें लखनऊ और पटना जैसे टियर-2 शहर आश्चर्यजनक रूप से अग्रणी बनकर उभरे हैं। जयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर और लुधियाना के साथ ये टियर-2 शहर पारंपरिक वित्तीय निवेश स्थान पर हावी रहने वाले प्रमुख शहरी केंद्रों की धारणा के विपरीत शीर्ष 15 में स्थान बनाए हुए हैं। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की औसत आयु पिछले साल 25 वर्ष थी। लेकिन 2023 में विशेष रूप से 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की भी क्रिप्टो निवेश में रुचि बढ़ी है।
दिल्ली में महिला निवेशकों की संख्या सर्वाधिक :
रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक एक महिला निवेशक पर सात पुरुषों का अनुपात है। 35 फीसदी महिला क्रिप्टो यूजर्स टियर-1 शहरों से हैं जबकि जबकि शेष 65 फीसदी में टियर-2, टियर-3 और छोटे शहरों की विविध संरचना शामिल है, जो विविध भौगोलिक क्षेत्रों में क्रिप्टो के व्यापक आकर्षण को दर्शाती है। दिल्ली में महिला निवेशकों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि लखनऊ दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। लाभ पर 30 प्रतिशत कर के बावजूद जुलाई, 2022 से जून, 2023 के बीच भारत का क्रिप्टो वॉल्यूम लगभग 269 अरब डॉलर दर्ज किया गया। यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रही और अक्टूबर की तुलना में वैश्विक स्तर पर नवंबर में ट्रेडिंग वॉल्यूम में 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
सर्वाधिक क्रिप्टो निवेशक इन शहरों से
Published on:
04 Jan 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
