12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday: राजा राममोहन राय थे आधुनिक भारत के जनक 

जब भारत मुस्लिम और हिन्दूओं के हाथों से निकल कर अंग्रेजों के हाथों में जा रहा था, उसी स... 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

May 21, 2015

Raja Rammohan Roy

Raja Rammohan Roy

जब भारत मुस्लिम और हिन्दूओं के हाथों से निकल कर अंग्रेजों के हाथों में जा रहा
था, उसी समय भारत में पुनर्जागरण का भी दौर चल रहा था। इस आंदोलन की अगुवाई क रने
वालों में सबसे आगे राजा राममोहन राय थे।

आज ही के दिन 22 मई 1772 को एक
बंगाली ब्रा±मण परिवार में जन्म लेने वाले राजा राममोहन राय ने 1803 से 1814 तक
ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम भी किया। उन्होंने ब्र±म समाज की स्थापना की तथा देश
में प्रचलित बाल-विवाह, सती प्रथा, जातिवाद, कर्मकांड, पर्दा प्रथा आदि का उन्होंने
भरपूर विरोध किया।

उन्होंने तत्कालीन अंग्रेजी शासकों की मदद से सती प्रथा
को पूरी तरह बंद करा दिया। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत की सामाजिक बुराईयां दूर
करने में बिता दिया। 27 सित ंबर 1833 में उन्होंने इंग्लैंड के ब्रिस्टल में अपनी
अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें

image