
प्री-वेडिंग शूट के लिए आया ग्रुप, फोटोग्राफर अलसीगढ़ में डूबा
उदयपुर. नाई थाना क्षेत्र के अलसीगढ़ में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पेशे से फोटोग्राफर युवक प्री-वेडिंग शूट के लिए ग्रुप के साथ आया था। शूटिंग के दौरान पांव फिसलने से पानी में गिरकर युवक डूब गया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। शाम को शव निकलवाया जा सका।
पुलिस ने बताया कि पाली जिले के जैतारण थानान्तर्गत निम्बाज निवासी प्रवीण (24) पुत्र देवाराम प्रजापत की मौत हो गई। मृतक के साथी रायपुर थानान्तर्गत पिपलीया कलां निवासी भरत वैष्णव ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से शव निकलवाकर एमबी हॉस्पिटल मुर्दाघर पहुंचाते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
ग्रुप में आए थे दस जने
बताया गया कि प्री-वेडिंग शूट के लिए दस जनों का ग्रुप आया था, इसमें दो जोड़े, चार फोटोग्राफर और दो अन्य लोग साथ थे। प्री-वेडिंग शूट के लिए आए जोड़ों की शादी आगामी 13 दिसम्बर को होनी है।
Published on:
20 Oct 2021 01:50 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
