उदयपुर . अष्टमी पर शीतला माता पूजा करने जा रही महिला को बुधवार तड़के साइफन चौराहे पर रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बस महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी के समक्ष विरोध जताया। दोपहर तक परिजनों ने शव नहीं उठाया, लेकिन करीब सवा दो बजे शव परिजनों को सौंपा गया। साइफन चौराहा निवासी कुमुद जोशी पत्नी भूपेन्द्र जोशी सुबह शीतला पूजन करने जा रही थी तभी रोडवेज ने ने चपेट में ले लिया।