जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत खोखरिया गांव के पास एक महिला ने सुनार से मित्रता कर साथ में फोटो खिंचवाए और बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर समझौता करने का दबाव डाल रही है। धमकियों से परेशान होकर सुनार ने महिला व कुछ युवकों के खिलाफ बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि खोखरिया में श्रीराम नगर निवासी तुलसीराम पत्र गणपतसिंह सुनार ने महिला, दिनेश, खींयाराम, अमित, मदनलाल व सांवलदास के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर समझौते के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गत सितम्बर में एक महिला ने उससे सम्पर्क किया था। फिर वह उससे मोबाइल पर बात और चैट करके नजदीक आने लगी। इस दौरान उसने दोनों की साथ फोटो खींच ली। अब वह कुछ युवकों के मार्फत उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां दिलवा रही है। आरोपी युवक उस पर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं। एेसा न करने पर एफआइआर दर्ज करवाने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोनों मामलों में एक ही महिला की आशंका
वाहनों के फाइनेंस का कार्य करने वाले शैलेन्द्र माहेश्वरी ने महामंदिर थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया था। जिसमें एक महिला व कुछ युवकों पर आरोप लगाया गया था। इस महिला का नाम भी वही है जो सुनार ने लिखवाया है। अंदेशा है कि दोनों मामलों में एक ही महिला हो सकती है।