scriptगैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन | Patrika News
खास खबर

गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई

शाहडोलMay 14, 2024 / 12:09 pm

Sandeep Tiwari

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
शहडोल. 6 मई को कल्याणपुर में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए मातृशक्ति ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को शहर की सभी महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के पास बीते दिनों हुए नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले का निराकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराया जाए एवं सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। महिलाओं ने कहा दरिदों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर उसे यह कहकर धमकी देकर भाग गए कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। लेकिन उस साहसी किशोरी ने अपने साहस का परिचय देते हुए दरिदों से छूटने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। महिलाओं ने मांग की है आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए ताकि इस तरह के जघन्य अपराधों में विराम लग सके। ज्ञापन सौंपने में कल्याणी वाजपेयी, संध्या ङ्क्षसह, भूमी ङ्क्षसह, नीलम चतुर्वेदी, रूपा चतुर्वेदी, राजकुमारी सिंह, वदंना सिंह, संगीता मिश्रा, सिखा ङ्क्षसह, रेखा त्रिपाठी, रेखा सिंह बघेल, अर्चना सिंह, रेखा सिंह सोमवंशी, प्रीती सिंह बघेल, माधवी सिंह चंदेल, अपूर्वा परिहार व अनामिका ङ्क्षसह शामिल रहीं।
बीच शहर में युवक की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
बीती रात शहर में एक युवक की बरेहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना गुरुनानक चौक के समीप शराब दुकान के पास की बताई जा रही है। वीडियो में चार पांच युवक एक युवक की लात घूंसे से जमकर पिटाई कर रहे हैं। पीडि़त बार-बार माफी मांगता रहा लेकिन बदमाश उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे। इस दौरान वह बेहोश भी हुआ उसके शरीर में चोट भी आई है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी, लेकिन समय रहते पुलिस नहीं पहुंची और बदमाश खुलेआम मौके से भाग गए। सोमवार की सुबह पीडि़त थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो रसूख के दम पर बदमाशों ने समझौता करने का दबाव बनाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले को रफादफा कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि बीच शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पुलिस का एक भी भय नहीं था। हालांकि गुरुनानक चौक में मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं इसके पहले भी कुछ महीने पहले यहां एक कोरियर के डिलवेरी बॉय पर चाकू से हमला किया था।

Hindi News/ Special / गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो