scriptAaj ke Match: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन आज, जानें आज के अन्य मैचों का शेड्यूल | Patrika News
खेल

Aaj ke Match: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन आज, जानें आज के अन्य मैचों का शेड्यूल

Aaj ke Match: क्रिकेट में आज कई मुकाबले देखने को मिलेंगे, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन आज शुरू होगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस मैच की शुरुआत करेगी

Jul 11, 2022 / 08:07 am

Mohit Kumar

sports.png

Today Sports Match Schedule

Today All Matches and Timings: आज के मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में छह विकेट पर 431 रन बनाकर खेल रही है और 67 रनों की लीड ले रखी है। क्रीज पर इस समय दिनेश चंडीमल 118 और रमेश मेंडिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच को आप सोनी लिव एप और सोनी नेटवर्क/सोनी टेन 2 पर देख सकते हैं।
क्रिकेट

2) श्रीलंका क्रिकेट इलेवन और पाकिस्तान के बीच तीन दिन का वॉर्म अप मैच। ये मैच कोलंबो में सुबह 10 बजे से फैनकोड में प्रसारित होगा। दो मैचों की ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है और आज प्रैक्टिस मैच की शुरुआत होगी, इसे मैच को आप फैन कोड कर देख सकते हैं

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: सूर्यकुमार का शतक रहा बेअसर, इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले में भारत को 17 रनों से हराया


3) ICC Cricket World Cup League Two 2019-23 में नामिबिया और नेपाल के बीच दूसरा मुकाबला होगा। शाम तीन बजे से इस मैच का प्रसारण होगा और फैनकोड पर फैंस को ये दिखेगा।

4) टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई मैच:
ग्रुप ए- जर्सी vs यूएस (12.30 pm)
ग्रुप ए- जिम्बाब्वे vs सिंगापुर (12.30 pm)
ग्रुप बी- नीदरलैंड vs न्यू पापुआ गिनी (शाम 4.30)
ग्रुप बी- हांगकांग vs युगांडा (शाम 4.30)

यह भी पढ़ें

Wimbledon 2022 Men’s Final: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन 2022 के बादशाह, जीता सातवां ग्रैंड स्लैम


5) तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सलेम स्पार्टन्स vs सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच मुक़ाबला रात 7.15 से खेला जाएगा। यह मैच स्टार चैनलों और हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।
6) साउथ अफ्रीका विमेंस vs इंग्लैंड विमेंस पहला वनडे मुकाबला। 6.30 शाम को Northampton में शुरू होगा। इसे आप Sky Sports पर समय अनुसार देख सकते हैं।

Hindi News/ Sports / Aaj ke Match: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन आज, जानें आज के अन्य मैचों का शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो