scriptओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच को AFI ने किया बर्खास्त, बताई ये वजह | Patrika News
खेल

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच को AFI ने किया बर्खास्त, बताई ये वजह

उवे हॉन को ही नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह और अन्नु रानी को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

नई दिल्लीSep 14, 2021 / 05:15 pm

Mahendra Yadav

Neeraj Chopra with coach uwe Hohn

Neeraj Chopra with coach uwe Hohn

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने जैवलिन के नेशनल कोच उवे हॉन को बर्खास्त कर दिया है। उवे हॉन को ही नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह और अन्नु रानी को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नीरज चोपड़ा ने उवे की कोचिंग में ही एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा भी उवे की ट्रेनिंग से खुश नहीं थे। उवे को वर्ष 2017 में जैवलिन का नेशनल कोच बनाया गया था। अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने उनको हटाए जाने का ऐलान किया है।

बर्खास्त करने की वजह
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने उवे को कोच पद से हटाए जाने की वजह बताते हुए कहा कि महासंघ उवे के प्रदर्शन से खुश नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही दो नए विदेशी कोचों की नियुक्ति की जाएगी। 59 वर्षीय जर्मनी के खिलाड़ी उवे एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 100 मीटर से अधिक तक भाला फेंक सकते हैं। वर्ष 2018 में जब नीरज चोपड़ा ने एशियन और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड जीता था तो उवे ही उनके कोच थे।

यह भी पढ़ें— नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने पूछा-दूसरे थ्रो के बाद ही ‘विक्ट्री मोड’ में क्यों आ गए थे? वीडियो में देखें गोल्डन ब्वॉय का जवाब

neeraj_chopra_with_coach2.png

कोच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का किया गया रिव्यू
एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने बताया कि 2 दिवसीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कोच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का रिव्‍यू किया गया। इस रिव्यू के बाद उवे को हटाने का फैसला लिया गया। हालांकि टोक्‍यो ओलंपिक में नीरज को कोचिंग देने वाले जर्मनी के ही बायोमैकेनिकल एक्‍सपर्ट क्लॉस बार्टोनीज अपने पद पर बरकरार रहेंगे। इसके साथ ही सुमरिवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि दो नए कोच की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि महासंघ उवे हॉन के प्रदर्शन से खुश नहीं है।

यह भी पढ़ें— ओलंपिक खिलाड़ियों संग पीएम मोदी की पार्टी, पीवी सिंधु को खिलाई आइसक्रीम तो नीरज चोपड़ा को चूरमा

खिलाड़ी भी नहीं करना चाहते उवे के साथ ट्रेनिंग
इसके अलावा एएफआई प्लानिंग कमिशन चीफ ललित के भानोट ने कहा कि नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह और अन्‍नु रानी जैसे जैवलिन थ्रोअर भी उवे के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्‍छा कोच मिलना आसान नहीं है, लेकिन अच्‍छे कोच के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा सुमरिवाला ने यह भी जानकारी दी कि गोला फेंक के एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर के लिए भी विदेशी कोच की तलाश की जा रही है।

Home / Sports / ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच को AFI ने किया बर्खास्त, बताई ये वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो